एसिड अटैक पीड़िता को मिलेगी 8 हजार रुपए की मासिक सहायता

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 02:55 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला के अंतर्गत पडऩे वाले पिंजौर खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लिविंग इन द शैडो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी विवेक गोयल ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। 

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसिड अटैक पीडिता को अब 8 हजार रूपए की मासिक सहायता राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में एसिड अटैक की घटनाओं को देखते हुए हरियाणा सरकार ने वर्ष 2013 में एसिड पीड़ित महिलाओं को राहत देने एवं उनके पुनर्वास के लिए योजना लागू की है। 

 

इसमें 2016 में संशोधन भी किया गया। इसके तहत एसिड पीडितों को तुरंत प्रभाव से सहायता, निशुल्क ईलाज तथा पुनर्वास के लिए मदद दिए जाने का प्रावधान है।  इस जागरुकता कार्यक्रम में स्कूल के 150 से अधिक विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News