आचार्य हरिदास गुप्ता ने दिया महामण्डलेश्वर संजनानंद गिरी की चतुष्पथ यात्रा को समर्थन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:26 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_26_385131830pk.jpg)
चंडीगढ़। आज लखनऊ में कामाख्या पीठ की पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर संजनानंद गिरी (Mahamandaleshwar Sanjana Nand Giri) ने सनातन धर्म के नूतन जागरण हेतु चतुष्पद यात्रा की घोषणा की. इस अवसर पर प्रचार प्रमुख दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त यात्रा दो चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण मां कामाख्या पीठ शक्तिपीठ से लेकर जोधपुर तक और द्वितीय चरण परम तीर्थं रामेश्वरम से लेकर कश्मीर के लाल चौक तक होगा. चतुष्पथ यात्रा आगामी मार्च माह से शुरू होकर तकरीबन 2 माह में समाप्त होगी.
इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर यात्रा अभियान के प्रमुख व महाकुंभ में जल्द ही कैलाश अखाड़ा की घोषणा करने वाले समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति आचार्य हरिदास गुप्ता ने महामंडलेश्वर संजनानंद गिरी को उनकी चतुष्पथ यात्रा के लिए पूर्ण समर्थन देने की देने की. घोषणा के अवसर पर हरिदास गुप्ता ने कहा कि चतुष्पथ यात्रा यात्रा हेतु उनकी शुभकामनाएं. आचार्य हरिदास गुप्ता ने कहा कि महामंडलेश्वर संजनानंद गिरी का सनातन धर्म को प्रसारित एवं उसका सही अर्थ समझाने का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. इस कार्य के लिए वह तन मन धन से समर्पित हैं.उनकी तरफ से इस यात्रा में संपूर्ण सहयोग आदरणीय महामंडलेश्वर सदानंद गिरी जी को रहेगा. प्रेस वार्ता के दौरान कई उद्योगपति, समाजसेवी व शैक्षिक शैक्षिक वर्ग से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे.
ज्ञातव्य है कि इससे पहले सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माधिकारी आदि शंकराचार्य ने चतुष्पथ यात्रा करके नवधर्म जागरण किया था.उसी क्रम में पहली बार सनातन धर्म के इतिहास में किसी विदुषी महिला महामंडलेश्वर संत द्वारा एक ऐसी यात्रा की जा रही है. महामण्डलेश्वर संजनानंद गिरी की यात्रा को लेकर जन समूह सनातन धर्म प्रेमियों में बेहद उत्साह है.