अब्रॉड इमिग्रेशन कंपनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक पर ठगी का केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 12:35 AM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : कनाडा में स्टडी वीजा लगवाने के नाम पर सैक्टर-42 स्थित अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी ने दो युवकों से 29 लाख 22 हजार 131 रुपए की ठगी कर ली। आरोपी इमिग्रेशन कम्पनी के डायरैक्टरों ने लाखों रुपए लेकर कनाडा में कालेज की फीस जमा नहीं करवाई और युवकों के चक्कर लगवाते रहे। सैक्टर-7 निवासी राजेश मिन्हास, सिंगारा सिंह की शिकायत पर सैक्टर-36 थाना पुलिस ने सैक्टर-42 स्थित अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी  के खिलाफ धोखाधड़ी ओर साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी कम्पनी की डायरैक्टर अभी अन्य मामले में पुलिस रिमांड पर चल रही है।

 


राजेश से ठगे 18 लाख 37 हजार 903 रुपए
सैक्टर-7 निवासी राजेश मनहास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे पढाई के लिए कनाडा जाना था। स्टडी वीजा पर कनाडा जाने के लिए उन्होंने सैक्टर-42 स्थित अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी से सम्पर्क किया। उन्होंने 2021 में बताया कि वे स्टडी वीजा लगवा देंगे। इसके लिए कालेज की फीस और रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा। उन्होंने 250 डॉलर रजिस्ट्रेशन चार्ज दे दिया और पूजा महाजन के कहा कि उसका एडमिशन कनाडा के क्यूबैक सिटी मोंट्रियल के कॉलेज में होगा। उन्होंने कालेज की फीस 18 लाख रुपए दे दी। करीब एक साल तक उनका वीजा नहीं लगा और पूजा महाजन व विवेक उन्हें आफिस के चक्कर लगवाते रहे। उन्होंने खुद अपनी डिटेल चेक की तो पता चला कि पूजा महाजन और विवेक ने कालेज में रजिस्ट्रेशन तो करवा दिया, लेकिन 18 लाख रुपए फीस जमा नहीं करवाई। उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों डायरैक्टर बहाना बनाने लगे। उसे ठगी का अहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने जांच के बाद सैक्टर-42 स्थित अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 

सिंगारा सिंह से पांच लाख 31 हजार 523 ठगे
गुरदासपुर निवासी सिंगारा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सी.आर.पी.एफ. से रिटायर्ड हुए हैं। उसका बेटा मनजिंदर सिंह कनाडा में पढ़ाई के लिए जाना चाहता था। बेटे ने टी.वी. पर पूजा महाजन को अपनी कंपनी की प्रोमोशन करते हुए देखा था। बेटे ने 2021 में सैक्टर-42 सिथत अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी से मुलाकात की। बेटे ने कनाडा जाने के लिए दोनों को स्टडी वीजा लगाने के लिए कहा। पूजा महाजन ने कहा कि उनकी कनाडा में कालेज के मालिकों से जान पहचान है, वे जल्द ही वीजा लगवा देंगे। पूजा महाजन और विवेक ने उनसे 25 हजार रजिस्ट्रेशन फीस और पांच लाख छह हजार 523 रुपए कालेज की फीस मांगी। उसने बेटे का वीजा लगवाने के लिए पूजा महाजन और विवेक को पैसे दे दिए। पैसे लेने के बाद पूजा महाजन और विवेक ने कई महीनों तक उसके बेटे का कनाडा का स्टडी वीजा नहीं लगाया वह बार-बार पूजा महाजन के दफ्तर के चक्कर लगाते रहे, लेकिन बाद में पता चला कि पूजा महाजन ने उनके साथ ठगी की है। रिटायर्ड इंस्पैक्टर शिंगारा सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने सैक्टर-42 सिथत अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी पर मामला दर्ज किया।

 


तीसरे मामले में सात लाख 11 हजार 880 रुपए ठगे
बठिंडा निवासी छमिन्दर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने कनाडा में स्टडी वीजा लगवाने के लिए सैक्टर-42 स्थित अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी से फोन पर संपर्क किया था। पूजा महाजन ने स्टडी वीजा को लेकर आंचल मैडम से मिलने के लिए कहा। आंचल ने कहा कि तुम्हारा वीजा लग जाएगा और वीजा लगवाने के लिए फीस भरने और डॉक्यूमैंट जमा करने के लिए कहा। इसके बाद पूजा से मिले और पूजा महाजन के कहने पर 13 हजार 500 रुपए, 13 हजार 250, 8 हजार 380 रुपए, 22 हजार 400 रुपए,  चार हजार 850 रुपए, 49 हजार 950 रुपए और वकील की 70 हजार फीस जमा करवा दी। उन्होंने बताया कि पूजा महाजन के कहने पर उन्होंने सात लाख 11 हजार 880 रुपए जमा करवाए हैं। वहीं पैसे लेने के बाद पूजा महाजन ऑफिस बन्द कर फरार हो गई। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने छमिन्दर सिंह की शिकायत पर सैक्टर-42 स्थित अब्रॉड इमिग्रेशन कम्पनी की डायरैक्टर पूजा महाजन और विवेक सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News