अमिताभ बच्चन के नाम पर करोड़ों ठगने वाला आरोपी हैरी बैंगलुरु होटल से फरार

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 08:56 AM (IST)

मोहाली(राणा) : अमिताभ बच्चन के नाम पर करोडों ठगने वाले आरोपी हैरी भट्ट उर्फ अविनाश भट्ट, पत्नी डॉली भट्ट, बैंक मैनेजर योगेश गोयल समेत अन्य किसी भी आरोपी को अभी तक पुलिस दबोच नहीं की है। वहीं पुलिस ने आरोपी का सामान बैंगलुरु के एक होटल से बरामद कर लिया है जो जल्द खरड़ पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगा। 

 

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हैरी पत्नी के साथ बैंगलुरु के एक होटल में ठहरा था। इसके बाद पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस को साथ लेकर होटल में रेड़ की लेकिन पुलिस के पहुंचने से कुछ ही समय पहले आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने होटल के स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी का सामान अभी यहीं है, जिस पर पुलिस ने सामान कब्जे में ले लिया। जो आरोपी का सामान पकड़ा है उससे कई अहम सबूत पुलिस को मिल पाएंगे। इसमें 10 लैपटॉप व अन्य सामान शामिल है। 

 

मिले लैपटॉप यही तो नहीं :
हैरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ 3 और शिकायतें पुलिस को मिली थीं। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उनसे 10 एप्पल के लैपटॉप लिए थे लेकिन पेमैंट नहीं की। एक लैपटॉप की कीमत करीब डेढ लाख थी। 

 

मोबाइल फोन बंद :
जांच अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं, जिस कारण उनकी लोकेशन पता नहीं चल पा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News