मोबाइल स्नैच करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 12:40 AM (IST)

पंचकूला,(चंदन): पिछले दिनों एक युवक से दो बाइक सवार स्नैचर मोबाइल फोन स्नैच कर फरार हो गए थे। जब शिकायतकत्र्ता ने बाइक से भाग रहे स्नैचरों को पकडऩे की कोशिश की तो वह चोटिल हो गया था। इसके बाद चंडीमंदिर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंप दी थी।
क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग हैै। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान विनित कुमार रामगढ़ निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी जिस बाइक पर स्नैङ्क्षचग की वारदात को अंजाम दिया था वह भी चोरी की थी।