तेज रफ़्तार बस ने उड़ाई कार की धज्जियां...(pics)

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 11:05 AM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : कालका से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज तेज रफ्तार बस पैट्रोल पंप में जा घुसी और वहां खड़ी एक कार को चपेट में ले लिया। हालांकि घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। घटना पिंजौर-पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 चंडीमंदिर स्थित भारत पैट्रोल पम्प पर हुई। बस सवार गुरविंदर नामक युवक के चेहरे व सिर में चोटें आई हैं जबकि पिंजौर निवासी गंगादेवी के सिर और टांग में चोट लगी है। उन्हें सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। 

 

कार सवारों को सुरक्षित निकाला :
पैट्रोल पम्प पर खड़ी कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक नूरदीन निवासी मानकपुर देवीलाल ने बताया कि  वह रायपुररानी जा रहे थे और तेल भरवाने के बाद थोड़ी देर पम्प पर रुक गए। इसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया। घटना के समय कार में बड़ा भाई सराजूदीन और उसके बेटे की बहू रुखसाना बैठी थी। नूरदीन ने बताया कि घटना के बाद पैट्रोल पंप कर्मियों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। नूरदीन ने बताया कि घटना में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। 

 

बस में थी 40 सवारियां :
बस कंडक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बस कालका से चंडीगढ़ जा रही थी। बस में करीब 40 सवारियां थीं। विनोद ने बताया कि जैसे ही बस चंडीमंदिर स्थित भारत पैट्रोल पम्प के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई और फिर कार से जा टकराई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News