डिवाइडर से टकराकर उछली तेज रफ्तार कार, दो गाड़ियों पर गिरी

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 11:49 AM (IST)

खरड़(रणबीर/शशि) : वीरवार सुबह एन.एच -21 गांव देसूमाजरा में चंडीगढ़ साइड से खरड़ की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर के ऊपर से उछल कर सड़क के दूसरी तरफ आ रही कारों के ऊपर जा गिरी। मौके पर इकठ्ठा लोगों ने बड़ी मुश्किल कार में सवार दंपति को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां फर्स्ट एड के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया। हादसे के बाद खरड़ से चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। इस मौके ट्रैफिक इंचार्ज बलविन्दर सिंह चाहल सहित बाकी मुलाजिमों ने मौके पर पहुंच हादसाग्रस्त वाहनों को वहां से हटा कर ट्रैफिक को सुचारू कर दिया। 

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक बेकाबू कार सबसे पहले खरड़ साइड से आ रही लुधियाना नंबर की मारुति कार जिसको(साहनेवाल) लुधियाना निवासी राम कृष्ण शर्मा चला रहा था के बोनट पर गिरी इसके बाद में (बलैनो) साथ ही आ रही एक अन्य मारुति वैगनार और उसके तीसरी कार आई -20 जिसको खरड़ का रहने वाला एडवोकेट प्रदीप सिंह चला रहा था के चालक साइड के शीशे के साथ टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना सदस्य केवल कृष्ण ने बताया कि बाकी सभी कार सवार भी पूरी तरह से सही सलामत हैं सभी वाहन चालकों के ब्यान नोट कर हादसे में शामिल सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News