ए.बी.वी.पी. कार्यकर्त्ता पर हमले के आरोपी एस.एफ.एस. के 12 कार्यकर्ताओं  पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़  (सुशील) : रंजिश के चलते ए.बी.वी.पी. के दिव्यांशु शर्मा पर पी.यू. के हास्टल नंबर तीन के बाहर हमला करने वाले एस.एफ.एस. के 12 छात्रों पर सैक्टर 11 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने एस.एफ.एस. के रमन, हरमन, अंतरप्रीत, वीरेंद्र समेत अन्य को आरोपी बनाया है। सैक्टर-11 थाना पुलिस हमलावर छात्रों की तलाश करने में लगी हुई है।

 

4 दिन से कर रहे थे रैकी
शिकायतकर्ता  दिव्यांशु शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह पी.यू. में बी.ई. कैमीकल डिपार्टमैंट में फोर्थ सिमैस्टर का छात्र है। एक फरवरी को वह हॉस्टल नंबर तीन में था। उसके मोबाइल पर एक युवक को फोन आया और कहने लगा कि वह उससे जरूरी मिलना चाहता है। वह हॉस्टल के बाहर खड़ा है। दिव्यांशु हॉस्टल के बाहर गया तो 12 युवकों ने उसे पकड़कर लात और घूसों मारना शुरू कर दिया। उसने शोर मचाया तो गार्ड उसे बचाने आया। 

 

यह देख हमलावर फरार हो गए। गार्ड ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल दिव्यांशु को जी.एम.एस.एच.-16 में दाखिल करवाया था। छात्र ने बताया कि पिछले एक महीने से उसे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसके अलावा चार दिन से कुछ युवक उसकी रैकी कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News