अवैध नशामुक्ति केंद्र से छुड़ाए गए दो युवक पंचकूला अस्पताल से फरार

Sunday, Jun 02, 2019 - 11:19 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : पिंजौर के मल्लाह गांव में चल रहे अवैध नशामुक्ति केंद्र से छुड़ाकर पंचकूला सैक्टर-6 जनरल अस्पताल के डीएडिक्शन सैंटर में रखे गए 23 युवकों में से दो युवक शनिवार को मौका पाकर भाग गए। 

पुलिस सैंटर से डॉक्टर की ओ.पी.डी. में उनका चेकअप करवाने लाई थी। चैकअप के दौरान मरीजों की भीड़ का फायदा उठाकर दोनों युवक भाग गए। देर शाम तक पुलिस उन दोनों की तलाश करने में नाकाम रही। वहीं, अवैध नशामुक्ति केंद्र चलाने वाले दोनों आरोपियों को भी पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

डॉक्टरों की मानें तो 23 में से 5 युवक मैडीकल तौर पर फिट पाए गए हैं, जिन्हें घर भेजे जाने के लिए कहा गया है। थाना पिंजौर एस.एच.ओ. मुकेश कुमार ने बताया कि फरार युवकों की तलाश की जा रही है। उनके घरों पर भी नजर रखी जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, थाना सैक्टर-5 पंचकूला के एस.एच.ओ. रामपाल ने बताया कि  इस मामले में हमारा कुछ लेना देना नहीं है। यह पिंजौर थाना पुलिस की कस्टडी का मामला है।

Priyanka rana

Advertising