JEE टैस्ट में आकाश इंस्टीच्यूट के होनहारों ने मारी बाजी

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़ : सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंड्री एजुकेशन द्वारा जे.ई.ई. टैस्ट में आकाश इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों ने फिर से बाजी मारकर अपना डंका बजाया है। गौरतलब है कि देशभर से कुल 10.2 लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इसमें से सबसे ज्यादा आकाश इंस्टीच्यूट के कुल 6,243 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास करके अपना लोहा मनवाया है।

 

इस उपलब्धि पर आकाश इंस्टीच्यूट के डायरैक्टर आकाश चौधरी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि आकाश इंस्टीच्यूट के कुल 24 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में 300 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा वी. मोहन अभ्यास ने 360 में से 345 अंक, चिराग जिंदल ने 330 अंक, दीपंक अग्रवाल ने 335 अंक, शशित गुप्ता ने 330 अंक और ऊधव अग्रवाल ने 320 अंक हासिल करके अपना व आकाश इंस्टीच्यूट का नाम देश में रोशन किया है। 

 

उन्होंने कहा कि हमारे पास हरेक सब्जैक्ट के विशेषज्ञों की टीम है, जोकि विद्यार्थियों को आधुनिक ढंग से तैयारी करवाती है। जांलधर व पंचकूला शाखा के कलस्टर इंचार्ज दलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि चंडीगढ़ व पंचकूला शाखा में से कुल 260 विद्यार्थी इस परीक्षा में से चयनित किए गए हैं। इनमें से मुख्य तौर पर शोभजीत जग्गा ने 316 अंक, मधुर दीप जैन ने 278 अंक व वासु ने 262 अंक हासिल किए हैं। 

 

ए.ई.एस.पी.एल. के डायरैक्टर आकाश चौधरी ने आगे बताया कि आकाश इंस्टीच्यूट विगत 28 वर्षों से मैडीकल, इंजीनियरिंग तथा फाऊंडेशन लैवल कोर्सों की तैयारी बच्चों को करवाता आ रहा है। इस संस्था ने देश को कई टॉपर भी दिए हैं जिन्होंने बाद में देश-विदेश में काफी प्रसिद्धी हासिल की है। उन्होंने बताया कि देश भर में उनके अब तक 160 से ज्यादा सैंटर खुले हुए हैं, जिनमें प्रति वर्ष डेढ़ लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News