मोबाइल शॉप में सैंधमारी कर सैंकड़ों मोबाइल लूटने का मामला

Wednesday, Jun 15, 2022 - 08:30 PM (IST)

मोहाली,(संदीप): सोहाना मार्कीट स्थित एक मोबाइल शॉप में सैंधमारी कर दुकान से लाखों रुपए के 300 से 400 मोबाइल, इयरबर्ड, डिजीटल वॉच चोरी किए जाने के मामले में एक संदिग्ध युवक पुलिस के निशाने पर आया है। इस युवक से पूछताछ करने के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस युवक से पूछताछ के बाद केस का खुलासा हो सकता है।

 


यह था मामला 
दुकान के संचालक सौरभ ने बताया था कि वारदात के बाद सुबह के समय जब उन्होंने दुकान खोली तो वह हैरान रह गए कि दुकान में मोबाइल के डिब्बे बिखरे थे और मोबाइल फोन गायब थे। जब दुकान का निरीक्षण किया तो पाया कि दुकान की एक दीवार के निचले हिस्से में सेंंधमारी की गई थी। सौरभ ने बताया की चोरी हुए मोबाइल की कीमत 15 से लेकर 20 हजार तक है। इसके अलावा 50 हजार रुपए की कीमत के मोबाइल भी दुकान में रखे थे। आरोपी मोबाइल फोन के अलावा इयरबर्ड, डिजीटल वॉच सब कुछ चुरा ले गए। पुलिस ने जांच के बाद जब आसपास की दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटैज खंगाली तो एक संदिग्ध नौजवान नजर आया था।
 

Ajay Chandigarh

Advertising