बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पुलिस की खास नजर, समर्थकों पर कड़ी नजर

Tuesday, Aug 22, 2017 - 10:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसला आने से पहले चंडीगढ़ पुलिस ने उनके समर्थकों पर कड़ी नजर बनाई हुई है। पुलिस की टीमें सैक्टर-17, 43 बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर नजर रखे हुए है। पुलिस दूसरे राज्यों से आने वाली बसों से चार से ज्यादा लोग उतरते देख उनसे सवाल-जवाब कर रही है।

पुलिस उनसे पूछ रही है कि उन्हें चंडीगढ़ में कहां पर जाना है। 25 अगस्त को फैसले के बाद पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स के 700 जवानों को बुलाया है। मंगलवार को पैरामिल्ट्री फोर्स सैक्टर-26 पुलिस लाइन में पहुंच गई।

एस.पी. ने मौके पर पहुंचकर फोर्स को ब्रीफ किया। चंडीगढ़ पुलिस एंट्री प्वाइंट पर भी कार सवार लोगों को रोक-रोककर पूछताछ कर रही है। पुलिस की माने तो 24 अगस्त सुबह ही शहर के सभी एंट्री प्वाइंट सील कर दिए जाएंगे। रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ आने वाले सभी लोगों से पूछताछ के बाद ही आने दिया जाएगा। पुलिस रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ घेराबंदी करेगी।

Advertising