चलती गाड़ी में लगी आग, जानें कैसे बची महिला चालक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 01:01 AM (IST)

चंडीगढ़, 8 सितंबर (सुशील राज): सैक्टर-11 कालेज के सामने सोमवार शाम को चलती गाड़ी के अंदर अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार चालक सहिमा अली ने गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लोगों ने मामले की सूचना फायर बिग्रेड को दी।
फायर बिग्रेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जल गई। गाड़ी चालक सहिमा अली सैक्टर-11 की तरफ जा रही थी। जब सहिमा की गाड़ी सैक्टर-11 कालेज के बाहर पहुंची तो अचानक ईंजन से धुआं निकलने लगा।
सहिमा गाड़ी रोककर बाहर निकली तो देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। सैक्टर-17 फायर स्टेशन से लेडी ऑफिसर सिंघारा सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान
शुरू किया।
सुरक्षा को देखते हुए आसपास का एरिया सील कर दिया गया और किसी को भी अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।