कौंसिल के डंपिंग ग्राऊंड में लगी आग

Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:49 PM (IST)

कुराली(बठला): नगर कौंसिल के अधरेडा नदी में बनाए डंपिंग मैदान में अचानक आग लग गई तथा पास खड़ी गेहूं की फसल जलने से बचाव हो गया। इस संबंधी जानकारी देेते हुए गुरजंट सिंह, गुरप्रभ सिंह, गुरपाल सिंह गिल ने बताया कि अधरेडा नदी के पास बने डंपिंग मैदान में अचानक आग लग गई तथा लपटे निकलनी शुरू हो गई। 

उसने बताया कि हवा कारण आग तेजी के साथ बढ़ रही थी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी उन्होंने कौंसिल को सूचित किया तथा कौंसिल ने एक पानी टैंकर भेज दिया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान लोगों ने आग पर काबू डालना शुरू किया तथा थोड़ी देर में ही रूपनगर से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची उसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।  

आग पर काबू न पाया जाता तो जल सकती थी फसल
इसी दौरान किसान गुरपाल सिंह गिल ने कहा कि यदि मौके पर आग पर काबू पाया जाता तो उनकी लगभग 35 एकड़ गेहूं  की फसल जल सकती थी। उन्होंने कहा कि पहले भी इस डंपिंग मैदान में आग लग चुकी है। किसानों ने नगर कौंसिल से डंपिंग मैदान में कूड़ा-कर्कट के निपटारे के लिए ठोस प्रबंध किए जाने की मांग की है। 

bhavita joshi

Advertising