घग्गर किनारे मिट्टी धंसने से बच्चे की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:57 AM (IST)

पंचकूला, 8 सितम्बर (मुकेश): पंचकूला के सैक्टर-3 स्थित गोल्फ कोर्स के पास रविवार को उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब तीन बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे। इस दौरान अचानक मिट्टी धंसने से खतरा पैदा हो गया।
दो बच्चे तो सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि एक 14 साल का बच्चा करण पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। डी.सी.पी. सृष्टि गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान दो बच्चों को सुरक्षित बच गए, लेकिन तीसरा बच्चा पानी में डूब गया।
बचाव कार्य के लिए सैक्टर-21 चौकी इंचार्ज दीदार सिंह, मुख्य सिपाही लखविंदर सिंह और मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एन.डी.आर.एफ. टीम, एम्बुलैंस और जे.सी.बी. मशीन को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।