कार चालक ने बच्ची को मारी टक्कर हालत गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2016 - 08:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : सेक्टर-25 में घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को कार चालक ने टक्कर मार दी, कार बच्ची के पैर पर चढ़ गई। यह हादसा रविवार दोपहर 12.30 बजे के करीब हुआ, बच्ची का नाम अनीता उर्फ गुड़िया है । बच्ची को गंभीर हालत में जीएमएसएच-16 लेकर गए, जहां बच्ची की हालत देखकर डाक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। कार सेक्टर-25 निवासी आकाश चला रहा था। वह गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-11 में बीए सेकेंड ईयर का छात्र है।
पुलिस ने बताया कि कार का टायर चढ़ जाने से बच्ची का एक पैर बुरी तरह कुचल गया। पीजीआई में डॉक्टर उसके पैर की सर्जरी करेंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक को हिरासत में ले लिया है।