अरे ये क्या, VIP आने से पहले कैपीटल काम्प्लैक्स में भैसों का झुंड

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ : अरे ये क्या हो गया.... वी.आई.पी. आने से पहले कैपीटल काम्प्लैक्स में भैसों का झुंड घुस गया। ली-कार्बूजिए के जन्मदिवस पर यहां कार्यक्रम शुरू होने वाला था, जिसके चलते पुलिस वालों के पसीने छूट गए। एक पुलिस अधिकारी भैंसों को लात-घूंसे मारकर काम्प्लैक्स से बाहर करने के लिए जूझ रहे थे, जिन्हें हमारे फोटो जर्नलिस्ट के.एस. राणा ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News