पावर ग्रिड में टूटा जंपर, शहर में ‘ब्लैक आऊट’

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:03 PM (IST)

पंचकूला(आशीष): मदनपुर बिजली स्टेशन में जम्पर टूटने से पूरे शहर में दो घंटे ब्लैक आऊट रहा। बिजली शाम 5.15 मिनट पर गुल हुई जो कि 7.15 मिनट पर आई। बिजली गुल होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सैक्टर के लोगों की मानें तो बिजली गुल के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। 

वहीं शाम के समय बिजली गुल होने से दुकानदारों को सामान बेचने के लिए मोमबती का सहारा लेना पड़ा। सडको पर अंधेरा होने के कारण यातायात भी कई सैक्टरों में बाधित रहा है। सैक्टरों में ट्रैफिक लाइट बंद होने के कारण यातायात रंगता हुए नजर आए। कई ट्रैफिक सिग्नलों पर जाम जैसी की स्थिति नजर आई। 

PunjabKesari

सैक्टर-10 में पेयजल सप्लाई हुई प्रभावित
सैक्टर 12 निवासी दिलीप कत्याल ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली बंद होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। विभाग को बिजली बंद होने की जानकारी लोगों को देनी चाहिए थी। सीनियर सिटीजन के प्रधान एस.के.नैय्यर ने बताया कि बिजली की आपूर्ति न होने के कारण सैक्टर-10 के घरों में पानी की किल्लत रही। इससे लोगों को परेशानी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News