9वी कक्षा की छात्रा को हवस का शिकार बनाने वाला ट्यूशन अध्यापक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 13, 2016 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप कुमार): 9वी कक्षा में पढऩे वाली मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सारंगपुर में रहने वाले ट्यूशन अध्यापक निश्चल सदाना (44) को गिरफ्तार कर लिया है। विमेन एंड चाइल्ड युनिट ने आरोपी को शुक्रवार तड़के गुडगाव में दबीश कर गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है की आरोपी अपने ही घर में ट्यूशन पढाने का काम करता है उसने कुछ दिन पहले ही अपने यहा ट्यूशन पढऩे के लिए आने वाली 9वी कक्षा को अलग-अलग दिन 3 बार अपनी हवस का शिकार बनाया था। पुलिस ने पीडत छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो व अन्य बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
तीन शादियां कर चुका था आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है की आरोपी मूल रूप से लुधियाना का रहने वाला है उसने 3 शादियां की है और अपनी पत्नी की दहेज हत्या करने के मामले में वह फगवाड़ा पुलिस का भगौडा है। वह पिछले करीबन 3 से 4 साल से सारंगपुर में अपनी 9 साल की बच्ची के साथ अपना नाम बदल कर रह रहा था उसने यहा सबको अपना नाम अशोक बता रखा था। वीमेन एंड चाइल्ड युनिट की इंचार्ज इंस्पैक्टर गुरजीत कौर की अगुवाई मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ट्यूशन फिस देने के लिए मां पहुची टयुशन में तो पता चली अध्यापक की करतूत :
पुलिस जांच में सामने आया है की पीडित छात्रा आरोपी के यहा पर ट्यूशन पढऩे के लिए आती थी। 9 मई को छात्रा ट्यूशन पढऩे के लिए गई हुई थी इसी दौरान उसकी मां ट्यूशन में अपनी बच्ची की फिस देने के लिए पहुची। उसने देखा की उसकी बेटी ट्यूशन पढऩे वाले बच्चों के साथ नही बैठी है इस पर उसने बच्ची के बारे में अध्यापक निश्चल से पुछा तो उसने कहा की उसकी बच्ची अभी कुछ समय पहले ही घर गई है।
इस पर महिला बच्ची को तलाशते हुए घर पहुची और वहा बच्ची न पा कर फिस से ट्यूशन पहुच गई। जैसे ही महिला ट्यूशन पहुची तो उसने देखा की उसकी बच्ची ट्यूशन पढऩे वाले बच्चो के साथ नही बैठी है बल्कि इसी घर में बने दुसरे कमरे से निकल कर बाहर आई है। इस पर मां ने बच्ची से पुछा की वह कमरे में क्या कर रही थी तो बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई।
बच्ची ने मां को बताया की उसका अध्यापक उसे दुसरे कमरे मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था इससे पहले भी वह 2 बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है उसने बच्ची को धमकी दी थी की इस विषय में किसी को कुछ न बताए। बच्ची ने जब अपनी मां को आप बीती सुनाई तो बच्ची के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था पुलिस की कारवाई की भनक लगते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गुडगांव से गिरफ्तार कर लिया है।