NRI महिला के साथ 95.70 लाख की धोखाधड़ी

Thursday, Nov 14, 2019 - 01:59 PM (IST)

जीरकपुर (गुरप्रीत): पुलिस ने एक एन.आर.आई. महिला की शिकायत पर पैसे लेकर दुकानों की रजिस्ट्री न करवाने के आरोप में मोहाली की एक कंपनी के डायरैक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कैनेडा की एन.आर.आई. महिला कुलदीप कौर ने बताया कि एकम हाइट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरैक्टर सूरज जगवानी से उन्होंने व नाभा साहिब में तीन दुकानों का सौदा किया था। इसके बदले उससे  95 लाख 70 हजार रुपए वसूले थे।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने न तो दुकानों की रजिस्ट्री करवाई और न ही उसके पैसे वापस किए। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उक्त व्यक्ति की ओर से उसके पैसे वापस करने और रजिस्ट्री करवाने में टाल-मटोल कर करने लगा। जिसके बाद उसने परेशान होकर इस संबंध में शिकायत पुलिस को दी। मामले की जांच कर रहे सहायक इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि एन.आर.आई. महिला कुलदीप कौर की शिकायत पर सूरज जगवानी डायरैक्टर एकम हाइट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

pooja verma

Advertising