सैक्टर-26 में अवैध सिगरेट बेचने वाले 9 वैंडर्स के काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 12:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश हांडा): चंडीगढ़ में बिक रही अवैध विदेशी सिगरेट की शिकायतों पर अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से सैक्टर-26 में क्लबों व रैस्टोरैंट्स के बाहर बैठे वंैडर्स के यहां औचक जांच की और 9 वैंडर्स के चालान काटे और भविष्य के लिए चेतावनी भी है कि पुन: नियमों का उल्लंघन कर सिगरेट की अवैध बिक्री की गई तो एफ.आई.आर. दर्ज होगी। 

 

स्टेट नोडल ऑफिसर भारत कनौजिया के अनुसार शहर में अवैध विदेशी व नकली सिगरेट की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद स्वास्थ्य निदेशक जी. दीवान के दिशा-निर्देशों पर कार हुई है जो कि भविष्य में भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि ट्राईसिटी में कुल बिक्री का 35 प्रतिशत हिस्सा विदेशी व नकली सिगरेट का है, जिसमें पाइन, ब्लैक व अन्य नाम शामिल हैं। कई जगह खुली सिगरेट की बिक्री भी देखी गई जिस पर कई वैंडर्स को वाॄनग दी गई है। कुछ अवैध सिगरेट के पैकेट्स जब्त भी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News