वि.स. परिसर में मुख्यमंत्री पर हमले के लिए 9 पुलिस अधिकारी जिम्मेदार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) मनोज यादव ने वि.स .अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में आई.पी.एस. अधिकारी पंकज नैन समेत घटना के लिए जिम्मेदार 9 अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है। इनमें से 8 को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष इस कार्रवाई और रिपोर्ट से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने डी.जी.पी. से विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। डी.जी.पी. ने 18 जून को यह रिपोर्ट पेश का करने का आश्वासन दिया है।

 


पुलिस महानिदेशक ने अपने विशेष मैसेंजर के माध्यम से सोमवार रात रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को पहुंचाई। गुप्ता ने आज विधानसभा में आयोजित प्रैस कांफ्रैंस में इस रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की आधिकारिक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान पंजाब के विधायकों द्वारा हमला करने का मामला काफी संगीन है। इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने एफ.आई.आर. भी दर्ज की है।

 


उधर, वि.स. अध्यक्ष ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस महानिदेशक की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए विभाग ने 7 अप्रैल और 10 जून को बैठकें बुलाई थीं। पुलिस विभाग ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के लिए जारी विस्तृत सुरक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ पार्किंग और आसपास के क्षेत्र में तैनात कर्मियों का विवरण भी तैयार कर लिया है।


‘ड्यूटी में लापरवाही के कारण विधानसभा परिसर में यह घटना हुई’
पुलिस महानिदेशक के अनुसार इस मामले में चूक के लिए विभाग ने 9 कर्मचारियों और अधिकारियों को जिम्मेदार माना है। इन अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही के कारण विधानसभा परिसर में यह घटना हुई है। इनमें से 8 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। रिपोर्ट में आश्वासन दिया गया है कि दोषी अधिकारियों की ओर से लिखित जवाब मिलने और विश्लेषण के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


‘आई.पी.एस. अधिकारी पंकज नैन का नाम प्रमुखता से लिया गया है’ 
रिपोर्ट में आई.पी.एस. अधिकारी पंकज नैन का नाम प्रमुखता से लिया गया है। नैन वर्तमान में खेल एवं युवा मामले विभाग में निदेशक और इसी विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उक्त घटना के वक्त वे विधानसभा के पार्किंग क्षेत्र में व्यवस्था संभालने के प्रभारी थे। इस संबंध में उनसे 15 जून की शाम तक विस्तृत विवरण देने को कहा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि वे 11 से 14 जून तक छुट्टी पर रहे हैं। इसलिए जवाब दायर नहीं कर पाए। डी.जी.पी. के अनुसार पंकज नैन की ओर से जवाब मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के विशेष सचिव सुभाष चंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News