8886 टीचर पक्के करने का फैसला फिर किया रद्द

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 11:39 AM (IST)

चंडीगढ़ः सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, आदर्श स्कूल और मॉडल स्कूलों के 8886 टीचरों को पक्का करने के बारे में सब कमेटी की सिफारिशों को सीएम ने पहले मान लिया पर अगले ही पल फैसले को रद्द करने का ऐलान भी कर दिया। माना जा रहा है कि राज्य में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के चलते सरकार ने फैसला वापस लिया। सीएम ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सीएम ने सब कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए यह ‌तय किया है कि पहले तीन साल तक टीचरों को 10300 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें सभी भत्तों सहित पूरा वेतन दिया जाएगा। पक्के किए जाने वाले टीचरों की सीनियोरिटी लिस्ट उस तिथि‌ से मानी जाएगी, जिस तिथि से जॉइनिंग की गई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News