बीकॉम के लिए 8500 स्टूडैंट ने किया आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 10:19 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी में बी.कॉम के लिए बुधवार देर शाम तक 8500 से ज्यादा स्टूडैंट ने आवेदन किया, जबकि शहर के 11 कालेजों सहित ईवनिंग विभाग में बी.कॉम की कुल 2450 सीटें हैं। बी.कॉम. के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्टूडैंट आवेदन फार्म यू.बी.एस. के कमरा नंबर- 5, आर्ट्स ब्लॉक थर्ड पी.यू. में 20 जून तक जमा करवा सकते हैं।

सर्टीफि केट रोडियो कोर्स के लिए 28 का चयन:

पंजाब यूनिवर्सिटी के द स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज विभाग में 91.2 मैगाहटर्ज पंजाब यूनिवर्सिटी कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ज्योर्तिगम्य में सर्टीफिकेट कोर्स रोडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन में 28 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस कोर्स के लिए 46 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। कोर्स नगर निगम के सहयोग से नैश्रल अर्बन लाइवहुड मिशन के तहत चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News