15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन ग्राफ हुआ धीमा

Thursday, Feb 17, 2022 - 01:53 AM (IST)

चंडीगढ़,(पाल): कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। जिस वक्त कोविड केस बढ़ भी रहे थे उस वक्त भी पहली प्राथमिकता वैक्सीनेशन थी
18 साल से ऊपर का टारगेट अचीव करने के बाद बच्चों के वैक्सीनेशन पर भी उतना ही फोकस कर रहे हैं। डायरैक्टर हैल्थ सर्विसेस डॉ. सुमन सिंह ने बताया है कि हम पहली डोज को अचीव करने के पास पहुंच गए हैं। अभी तक 80.43 प्रतिशत बच्चों को पहली डोज मिल चुकी है। एक हफ्ते का एवरेज वैक्सीनेशन ग्राफ 1569 है, हालांकि जितनी तेजी से पहली को पूरा करने में काम किया है, उतना दूसरी में नहीं हो पा रहा है। 

 


दरअसल, तीसरी लहर में 15 से 18 साल के बच्चों में इंफैक्शन रेट 70 से 80 प्रतिशत तक रहा है। ऐसे में इन बच्चों को अभी दूसरी डोज नहीं लग सकती है। तीन महीने तक इंतजार करना होगा। इस कारण दूसरी डोज का ग्राफ स्लो चल रहा है। फरवरी माह शुरू होने के साथ ही दूसरी डोज देने की शुरुआत की गई थी। बुधवार तक 27.05 प्रतिशत तक बच्चों को ही दूसरी डोज लगी है, लेकिन एक चीज पॉजिटिव है कि केस कम हो रहे हैं। साथ ही पहली वैक्सीन के बाद जिन्हें कोविड हुआ भी, इनमें एंटी बॉडी और ज्यादा मजबूत हो गई है। हम पहले ही 18 साल साल से ऊपर में टारगेट अचीव कर चुके हैं।

 


1136 बच्चों को लगी वैक्सीन
बच्चों के लिए स्कूलों में खास वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं। बुधवार को 1136 बच्चों को वैक्सीन लगी। अभी तक 15 से 18 साल के एज ग्रुप में 57910 बच्चों को पहली और 19476 बच्चों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है, जबकि शहर में 18 साल से ऊपर के लोगों की पहली डोज़ का ग्राफ 128.04 प्रतिशत रहा। दूसरी डोज का ग्राफ 102.17 प्रतिशत रिकार्ड किया गया।

 


19 से 45 साल के एज गु्रप में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 
जनवरी में जिस तेजी से कोविड के मामले बढ़े थे। उनमें सबसे ज्यादा 19 से 45 साल एज गु्रप में पॉजिटिविटी रेट रहा। इस गु्रप में 14292 लोगों को कोविड हुआ, जबकि 46 से 59 उम्र में 4533 केस देखे गए। 0 से 5 साल के बच्चों में 290, 6 से 12 साल के गु्रप में 644 बच्चे, 13 से 18 साल के एज गु्रप में 1131 मरीज, 60 साल और उससे ऊपर की उम्र में 2703 लोगों में कोविड केस पाए गए। जनवरी में कुल 23593 केस कन्फर्म हुए थे।

Ajay Chandigarh

Advertising