नए साल के कार्यक्रम दौरान के होटल में महिला पर गिरी लाइट

Tuesday, Jan 04, 2022 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमेश हांडा): न्यू ईयर पर शहर के पांच सितारा होटल जे.डबल्यू. मैरियट में कार्यक्रम के दौरान बाल रूम में 35 फीट हाईट पर लगी लाइट एक महिला पर गिर गई। कुछ ही इंच का फासला था नहीं तो लाइट महिला के सिर पर गिर सकती थी। महिला के हाथ की उंगलियां में लाइट के शीशे लग गए थे। घायल महिला को उसके पति आशु मेहरा तुरंत सैक्टर-24 स्थित निजी अस्पताल में ले गए। जहां महिला की उंगली में टांके लगाए गए जबकि अगले दिन प्लास्टिक सर्जरी भी की गई। 

 


आशु मेहरा ने आरोप लगाया कि सारे घटनाक्रम में होटल मैनेजमैंट सामने नहीं आई और न ही कोई स्टाफ सदस्य उनकी पत्नी को अस्पताल लेकर गया। यही नहीं होटल में फर्स्ट एड का इंतजाम भी नहीं था और न ही कोई वाहन अस्पताल जाने के लिए ऑफर किया गया। पुलिस को हादसे की सूचना दी गई जिसके बाद सैक्टर-36 पुलिस स्टेशन से एस.आई. अस्पताल पहुंचा और शिकायत लेकर गया। होटल का स्टाफ या अधिकारी अस्पताल पता लेने तक नहीं आया। आशु ने होटल की लापरवाही पर कोर्ट जाने का मन बना लिया है।

Ajay Chandigarh

Advertising