हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम 78 लाख की ठगी, 2 युवक गिरफ्तार

Sunday, Jul 22, 2018 - 02:25 PM (IST)

चंडीगढ़़ (सुशील): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर 12 लोगों को फर्जी अप्वाइंटमैंट लैटर देकर 78 लाख की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने दो आरोपियों को करनाल के नीलोखेड़ी से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान नीलोखेड़ी निवासी अमृतपाल और जसमेर सिंह के तौर पर हुई है। 

 

पुलिस ने शनिवार को दोनों को जिला अदालत में पेशकर 8 दिन का रिमांड मांगा। जांच अधिकारी ने अदालत में दलील दी कि आरोपियों से पूछताछ करनी है और प्रिंटर और अन्य सामान भी रिकवर करना है। इसके लिए आरोपियों को जम्मू लेकर जाना है। गिरोह के फरार 8 आरोपियों को पकडऩा है। पुलिस की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों को 25 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
 

Punjab Kesari

Advertising