67 स्कूलों के बच्चों का पेट भरती है संस्था ‘स्त्री शक्ति’

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 01:28 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): जिले के 666 सरकारी और 223 सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों के 57 हजार 461 बच्चों को मिड-डे मील स्कीम के तहत दोपहर का साफ-सुथरा और पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जाता है। 

 

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा ने बताया कि मिड-डे मील स्कीम के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा भारत सरकार के सहयोग के साथ स्कूली बच्चों को पंगत में बिठा कर दोपहर का खाना मुफ्त मुहैया करवाया जाता है। 

 

सपरा ने बताया कि जिले में मिड-डे मील स्कीम अधीन 443 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी स्कूल के 36 हजार 292 बच्चे और 223 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त अप्पर प्राइमरी स्कूलों के 21 हजार 169 बच्चों को मिड-डे मील स्कीम के अधीन दोपहर का खाना मुहैया करवाया जाता है। 

 

1350 वर्कर्स कर रहे काम
जिले में दोपहर का खाना बनाने के लिए प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी स्कूलों में 1,350 के करीब कुक-कम-हैल्पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि साल 2017-18 में कुकिंग कोस्ट के तौर पर 3 करोड़ 99 लाख 88 हजार 506 रुपए और खाना बनाने वालों को मेहनत के तौर पर एक करोड़ 85 लाख 92 हजार 900 रुपए की अदायगी की गई। 

 

जिले में 67 स्कूलों में गैर सरकारी संस्था ‘स्त्री शक्ति’ द्वारा बना बनाया गया दोपहर का खाना स्कूली बच्चों के लिए भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि इस संस्था की ओर से 39 प्राइमिक स्कूलों और 28 अप्पर प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को दोपहर का खाना मुहैया करवाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News