डेंगू मरीजों की संख्या 470 के पार, स्वाइन फ्लू से 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के 18 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही शहर में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 476 तक पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को 20 डेंगू मरीज कंफर्म किए गए थे। विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू का कोई नया मामला कंफर्म नहीं किया गया है।

अब तक स्वाइन फ्लू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू के मरीजों में रोजाना इजाफा दर्ज किया जा रहा है लेकिन अब तक किसी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है।

गवर्नमैंट व प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही डिस्पैंसरियों में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिए हुए है कि हर छोटे से छोटे लक्षण को भी अनदेखा न किया जाए। विभाग ने अवेयरनैस कैंप के साथ ही हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जहां रोजाना फोगिंग व चैकिंग के लिए 100 से ज्यादा फोन आ रहे हैं।

नोडल ऑफिसर की माने तो डेंगू का सबसे बड़ा ब्रीडिंग प्वाइंट कूलर्स हैं। अवेयर करने के बावजूद लोग कूलर्स का पानी नहीं बदल रहे हैं, जिसकी वजह से डेंगू के ब्रीडिंग प्वाइंटस बढ़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News