पुलिस कर्मी को टक्कर मारना पड़ा भारी, दोषी कार चालक को मिली ये सजा

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 08:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): डूयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को टक्कर मारने के मामले में दोषी नितिन पंडित को अदालत ने 6 माह की कैद की सजा सुनाते हुए 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। नितिन के खिलाफ सैक्टर-36 थाना पुलिस ने होम गार्ड कर्मी सुखबीर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

सुखबीर सिंह ने कहा था की 22 फरवरी 2015 को उनकी ड्यूटी हैड कांस्टेबल राकेश के साथ सैक्टर-36 एम.सी.एम. कॉलेज के समीप लगी थी। इस दौरान वह राकेश के साथ यहां तैनात था। उन्होंने देखा कि यहां एक गाड़ी में सवार कुछ युवक सड़क पर जा रही युवतियों को तंग कर रहे है।

इस पर मोटर साइकिल पर सवार राकेश ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार नहीं रोकी और जाते-जाते कार से राकेश की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राकेश गिर कर घायल हो गया था।  इस पर थाना पुलिस ने सुखबीर की शिकायत पर केस दर्ज कर कार चालक नितिन पंडित को गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News