54 डाक्टरों व 160  पैरामैडीकल स्टाफ को मिला सम्मान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन): शहर में नैशनल रूरल हैल्थ मिशन के तहत काम कर रहे 54 डाक्टरों और 160 पैरा मैडीकल वर्करों को प्रशंसा पत्र बांटे गए। इसके साथ मुलाजिमों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। इन मुलाजिमों की बदौलत ही चंडीगढ़ को नैशनल हैल्थ प्रोग्राम में यू.टी. के पैरामीटरों में सबसे बेहतरीन यू.टी. चुना गया। इन मुलाजिमों की बदौलत ही चंडीगढ़ ने यू.टी. में 100 प्रतिशत इम्यूनाइजेशन के लक्ष्य को छुआ है।

चंडीगढ़ को नैशनल लैवल पर इनफेंट मोर्टेलिटी रेट में कमी को लेकर भी पहला स्थान मिला है।  हैल्थ मिनिस्टर जे.पी. नड्डा ने सैकेंड नैशनल क्वालिटी कनवेंशन इन पब्लिक हेल्थ में कायाकल्प अवार्ड भी हैल्थ विभाग को दिया। हैल्थ विभाग के डायरैक्टर डा. जी दीवान के मुताबिक हैल्थ के क्षेत्र में मुलाजिमों को दिया सम्मान आगे भी उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News