चंडीगढ़ से चलने वाली 5 ट्रेनों में मिलेगी मालिश की सुविधा

Monday, Jun 17, 2019 - 10:30 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): भारतीय रेलवे ने ए.सी. ट्रेनो में मालिश की सुविधा को लेकर तैयारी कर ली है। अधिकारियों के अनुसार चंडीगढ़ से चलने वाली 5 ट्रेनों में अगस्त से सुविधा शुरू कर दी जाएगी। ट्रायल सफल होने पर चंडीगढ़ और अंबाला की एक्सप्रैस ट्रेनों के थर्ड-ए.सी. में भी सुविधा शुरू की जा सकती है। अभी सिर्फ चंडीगढ़ व कालका से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली गरीब रथ में इसकी योजना बना ली है। 

जिन 5 ट्रेनों में सुविधा शुरू होनी है उसमें सुबह और शाम को चलने वाली कालका-दिल्ली शताब्दी और दोपहर की चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी के अलावा चंडीगढ़-जयपुर अजमेर व चंडीगढ़-इंदौर सुपरफास्ट शामिल हैं। नई दिल्ली के सी.पी.आर.ओ. दीपक कुमार का कहना है कि रेलवे ने ट्रेनों में मालिश की योजना बनाई है। यह सफल रही तो चंडीगढ़ से चलने वाली भी कुछ टे्रनों में भी शुरू की जाएगी।

bhavita joshi

Advertising