गुलदाऊदी शो में महकेंगे 5 से 6 हजार फूल

Sunday, Dec 03, 2017 - 10:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी में इस माह होने वाले गुलदाऊदी शो में 5 से 6 हजार फूल देखने को मिलेंगे। इस बार शो के लिए 20 के करीब नई वैरायटियों के फूल तैयार किए गए हैं। खास बात यह है कि इन पौधों पर फूलों का जीवन सिर्फ 15 से 20 दिन का ही होता है। शो के बाद इनके पौधों को खास तरह से सहेज कर रखा जाता है।

 इन्हें सारा साल पानी दिया जाता है ताकि इन्हें अगली बार के शो के लिए फिर से तैयार किया जा सके। पी.यू. के माली इन फूलों के लिए मेहनत करते हैं। अभी कैंपस में लगाए जाने वाले गुलदाऊदी शो के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है। इसके लिए फिलहाल संभावी तौर से 14, 15 व 16 दिसम्बर तिथि तय की गई है। नई फूलों की वैरायटियों में पमपम, रोजिया, रूबीना, टविंकल, स्पाईडल में एलिजाबेत, प्रिंस, स्फून, आदि फूलों को शामिल किया गया है।

पी.यू. के हॉर्टीकल्चर विभाग के अनिल ने बताया कि गुलदाऊदी शो में सभी फूलो के गमले यूनिवर्सिटी के होते हैं। सभी फूल यूनिवर्सिटी के मालियों द्वारा लगाए जाते हैं।

Advertising