‘टॉपर प्रदीप सिंह सहित 5 आई.ए.एस. को हरियाणा कैडर अलॉट’

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़,  (पांडेय): संघ लोक सेवा आयोग-2020 में देश में पहला रैंक हासिल कर आई.ए.एस. टॉपर बने सोनीपत जिले के प्रदीप सिंह जो जनरल वर्ग से हैं, उन्हें अपना गृह राज्य हरियाणा कैडर अलॉट कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के एक और निवासी एवं ओ.बी.सी. वर्ग से संबंधित पंकज, जिन्होंने उक्त परीक्षा में 56वां रैंक प्राप्त किया था, उन्हें भी जनरल मैरिट उम्मीदवार के रूप में हरियाणा कैडर मिल गया है।

 

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डी.ओ.पी.टी.) से आधिकारिक जानकारी एकत्रित कर बताया कि उपरोक्त परीक्षा में 48वां रैंक हासिल करने वाले जनरल वर्ग के महाराष्ट्र के दीपक बाबूलाल करवा, 58वां रैंक लेने वाले जनरल वर्ग से तमिलनाडु के सी. जयाशरधा एवं अनुसूचित वर्ग (एस.सी.) वर्ग से दिल्ली के हॢषत कुमार को भी हरियाणा कैडर अलॉट किया है। 


उन्होंने बताया कि गत वर्ष हरियाणा के निवासी कुल 11 सफल उम्मीदवारों का आई.ए.एस. में फाइनल चयन हो पाया था। प्रदीप और पंकज के अलावा बाकी 9 को हालांकि अलग-अलग राज्य कैडर अलॉट हुए हैं। चौथा रैंक हासिल करने वाले हिमांशु जैन को मध्य प्रदेश कैडर, 35वां रैंक लेने वाली कंचन को गुजरात, 72वें रैंक वाली चंद्रिमा अत्री को बिहार कैडर, 86वें रैंक वाली मधुमिता को ओडिशा कैडर, 184वें रैंक वाले परीक्षित खटाना को उत्तर प्रदेश कैडर, 258वें रैंक वाले फरमान अहमद खान को आंध्र प्रदेश कैडर, 284वें रैंक वाले ओजस्वी को पंजाब कैडर, 288वें रैंक वाले अभिषेक कुमार को आंध्र प्रदेश कैडर एवं 289वें रैंक वाले दीपक सैनी को उत्तराखंड कैडर अलॉट हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News