बुधवार जनवरी का सबसे ठंडा दिन, 5 डिग्री लुढ़का पारा

Thursday, Jan 06, 2022 - 04:50 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): लगातार दो दिनों से वैस्टर्न डिस्टर्बैंस ने शहर में मौसम ठंडा कर दिया है। दूसरे दिन भी धूप नहीं निकली। सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक 5 एम.एम. बारिश रिकॉर्ड की। पिछले साल पूरे जनवरी में 5.5 एम.एम. बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के डायरैक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक शहर में दो वैस्टर्न डिस्टर्बैंस एक्टिव हैं। वीरवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन शुक्रवार से एक और वैस्टर्न डिस्टर्बैंस एक्टिव हो रहा है, जो काफी मजबूत है। इसके एक्टिव होते ही शहर में फिर से अच्छी बारिश के आसार हैं, खास कर शनिवार को। उन्होंने बताया कि कई दिनों से तापमान उतना कम नहीं हुआ है जितना जनवरी में होता है, लेकिन अगले कुछ दिनों में गिरावट देखी जाएगी। साथ ही आने वाले दिनों में शहर में अच्छा कोहरा पडऩे की भी सम्भावना है, जो अभी तक नहीं पड़ा है।

Ajesh K Dharwal

Advertising