कार्ड की क्लोनिंग कर निकाले 49 हजार 500 रुपए

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 10:42 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : धनास के एक व्यक्ति के अकाऊंट से किसी ने 49 हजार 500 रुपए निकालकर ठगी कर ली। आरोपी ने नकदी सैक्टर-35 के एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. के जरिए निकाली। धनास निवासी रामजी ने शिकायत पुलिस को दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शायद ए.टी.एम. से कैश निकलवाते हुए ए.टी.एम. क्लोन किया होगा। सारंगपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

रामजी ने बताया कि उसका बैंक अकाऊंट पी.एन.बी. में है। 29 जुलाई को उसके मोबाइल फोन पर 49 हजार 500 रुपए निकलने का मैसेज आया, जबकि ए.टी.एम. उसकी जेब में था। उन्होंने तुंरत अपना अकाऊंट ब्लाक करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने जांच में पाया कि रामजी के अकाउंट से रुपए एक्सिस बैंक के एटीएम के जरिए निकाले गए हैं। सारगंपुर थाना पुलिस एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज लेकर रुपए निकालने वाली की तलाश में जुटी है। इससे पहले भी 3 अगस्त को ऐसा मामला सामने आया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News