4 साल की बच्ची की हत्या मामले में सी.बी.आई. जांच की जरूरत से पुलिस का इंकार

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 08:50 PM (IST)

चंडीगढ़(विवेक शर्मा) : इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के गांव दड़वा के नजदीक चार साल की बच्ची की हत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सीधे तौर पर सी.बी.आई. जांच की आवश्यकता से इंकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि जांच सही तरीके से की गई है और निचली अदालत में चालान भी पेश किया जा चुका है। इस स्तर पर आने के बाद जांच को सी.बी.आई. को सौंपा जाना सही नहीं होगा। मामले में एक हलफनामा देकर चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट को यह जानकारी दी। हाईकोर्ट ने हलफनामे को रिकार्ड पर लेकर पीड़ित परिवार से पूछा है कि आखिर उन्हें चंडीगढ़ पुलिस की जांच में क्या आपत्ति है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 8 नवम्बर तक कोर्ट में जवाब देने को कहा है। 

 

सैक्टर-28 निवासी वकील सतिंदर सिंह व मामले में शिकायतकर्ता पीड़ित लड़की के पिता की तरफ से याचिका में कहा गया कि पिछले साल 10 अप्रैल की रात घर के बाहर खेल रही पौने चार साल की बच्ची लापता हो गई थी। इस बच्ची के लापता होने की जानकारी के बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद बच्ची के परिजनों और लोगों ने खुद ही पास के जंगल में बच्ची की खोज आरंभ की। खोजते-खोजते सुबह हो गई और सी.टी.यू. वर्कशाप के पास जंगल के नाले में बच्ची की लाश मिली। इस मामले में पुलिस के लापरवाह रवैये के चलते लोगों में खासा रोष था और इसके बाद पैदा हुए विवाद में पुलिस और लोगों के बीच पथराव हुआ। इस पूरी घटना में कई लोगों को चोट आई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। याची ने कहा कि घटना के 48 घंटे बाद पुलिस ने इस मामले में बच्ची के घर के पास ही रहने वाले नाबालिग को पकड़ा था। पुलिस ने उसे पकड़ बाल सुधार गृह भेज दिया था। याचिका में कहा गया कि पुलिस इस मामले की सही जांच नहीं कर रही है। ऐसे में इस मामले की जांच को सी.बी.आई. को सौंप दिया जाना चाहिए, ताकि बच्ची को इंसाफ मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News