नाके के दौरान सरपंच की बोलैरो से 4 पेटी अवैध शराब बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 11:45 AM (IST)

पिंजौर(रावत) : गांव नग्गल रुटल के भाजपा समर्थित सरपंच धर्मपाल की बोलैरो जीप से अवैध शराब की 4 पेटियां यानि 48 बोतलें देसी शराब बरामद की गई। जब पुलिस ने इस बुलैरो जीप को पकड़ा तब उसमें सरपंच सवार नहीं था। गाड़ी गांव टगरा का रहने वाला मनोज कुमार चला रहा था। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर मनोज के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस ने बीजेपी की झंडी लगी बोलैरो जीप व उसमें से बरामद शराब सील कर कब्जे में ले ली है। थाना पिंजौर के ए.एस.आई. राजकुमार ने बताया कि गत वीरवार देर शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी जिसमे अवैध शराब भरी है, उस गाड़ी के आगे सरपंच लिखा है। उसमें से एक व्यक्ति इस अवैध शराब को टांडा जोलहुवाल गांव में उतरेगा।
पुलिस ने गांव जोलहुवाल के बस स्टैंड पर नाका लगाया तो रात करीब साढ़े 8 बजे बद्दी की तरफ से सफेद रंग की बोलैरो गाड़ी आई। गाड़ी में बैठे ड्राइवर मनोज ने नाका लगा देखा तो उसने गाड़ी मोड़ कर साथ लगते जंगल की तरफ भगा दी। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी घेरी और गाड़ी चला रहे व्यक्ति को काबू किया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे से 4 पेटी दसी शराब की करीब 48 बोतलें बरामद हुईं।
सरपंच का कहना :
जब इस बाबत गांव नग्गल रुटल के सरपंच धर्मपाल से बात की तो उसने बताया कि यह उन्हीं की बुलैरो है। गाड़ी को वीरवार शाम उसका एक मित्र मनोज कुमार किसी काम के लिए मांग कर ले गया था। उन्हें नहीं मालूम गाड़ी में शराब कहां से आई।