बिना मार्का की विदेशी सिगरेट बेचने वाले 4 गिरफ्तार, 28 पैकेट बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पंजाब यूनिवर्सिटी के पास बिना मार्का अवैध विदेशी सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों की धरकपड़ के लिए क्राइम ब्रांच और तंबाकू कंट्रोल टीम ने वीरवार सैक्टर-15 स्थित पटेल मार्कीट में छापा मारा। छापे के दौरान पूरी मार्कीट में हड़कंप मंच गया। इस दौरान सैक्टर-11 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चार दुकानदारों से 28 अवैध सिगरेट के पैकेट बरामद किए। पुलिस ने चार दुकानदार जिनमें शिवम कंफैक्शनरी के मालिक नरेश कुमार, प्रिंस पान सैंटर के मालिक वीरेंद्र कुमार, बसंत कंफैक्शनरी के मालिक अनंत और शर्मा कंफैक्शनरी के मालिक बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया। 

 

शिकायत पर की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच और हैल्थ विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब यूनिवर्सिटी के पास सैक्टर-15 स्थित पटेल मार्कीट में बिना मार्का अवैध विदेशी सिगरेट धड़ल्ले से दुकानों पर बिक रही है। क्राइम ब्रांच के डी.एस.पी. राजीव और डा. भरत कनोजिया के नेतृत्व में स्पैशल ज्वाइंट टीम बनाई गई। क्राइम ब्रांच से सब इंस्पैक्टर अशोक कुमार ने इंचार्ज  इंस्पैक्टर रणजीत सिंह के नेतृत्व में लीड किया। 

 

दोनों टीमों ने मिलकर सैक्टर-15 स्थित पटेल मार्कीट के बूथ नंबर 114 में चल रही शिवम कंफैक्शनरी पर छापा मारा। पुलिस टीम को दुकान के अंदर से 13 पैकेट बिना मार्का और विदेशी सिगरेट बरामद हुई। पुलिस ने सिगरेट जब्त कर मालिक नरेश कुमार को हिरासत में लिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बूथ नंबर 10 में चल रहे प्रिंस पान सैटर पर छापा मारा। पुलिस को दुकान के अंदर से अवैध सिगरेट के 11 पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने दुकान मालिक वीरेंद्र को गिरफ्तार किया। 

 

इसके अलावा पुलिस ने बूथ नंबर 315 में बसंत कंफैक्शनरी पर छापा मारा। पुलिस को वहां से अवैध सिगरेट के तीन पैकेट बरामद किए। पुलिस ने मालिक अनंत राम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने बूथ नंबर 316 में शर्मा कंफैक्शनरी पर छापेमारी कर मालिक बलवंत को गिरफ्तार कर लिया। उधर, डा. भरत कनोजिया ने बताया कि उन्हें बार बार शिकायतें मिल रही थीं कि पी.यू. और कालेजों के पास बनी मार्कीट में दुकानदार बिना मार्का व अवैध विदेशी सिगरेट बेच रहे हैं। इसी के  चलते यह कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Related News