फीस वृद्वि के खिलाफ 4 अभिभावकों ने अदालत में दायर की याचिका

Wednesday, Apr 26, 2017 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): चितकारा इंटरनैशनल स्कूल के खिलाफ फीस वृद्धि किए जाने के बाद 4 अभिभावकों ने जिला अदालत में याचिका दायर की है। याचिकार्त्ताओं के वकील विवेक मोहन शर्मा ने बताया कि चितकारा इंटरनैशनल स्कूल की ओर से क्वार्टली ट्यूशन फीस 60 से 70 फीसदी तक बढ़ा दी है।

उन्होंने बताया कि याचिका में यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस में बढ़ौतरी करने से पहले अभिभावकों से उनकी कंसैंट भी नहीं ली। अभिभावकों का आरोप है कि एक ही क्लास में अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर तय किए जा रहे हैं, जोकि सी.बी.एस.ई. नियमों के खिलाफ हैं। संभवत: इस मामले में वीरवार को सुनवाई हो सकती है।

Advertising