डेंगू के 4 नए मामले कंफर्म, चिकनगुनिया की संख्या पहुंची 37, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:42 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): स्वाइन फ्लू के बाद शहर में बेमौसम डेंगू और चिकनगुनिया की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग इन दिनों शहर के हर एरिया के पार्षद की मौजूदगी में फोगिंग कर रहा है। बुधवार को सैक्टर-22 सी में एंटी मलेरिया विभाग द्व्रारा फोगिंग की गई। इस मौके पर एरिया के पार्षद रवि कांत भी मौजूद रहे। शहर में वक्त से पहले डेंगू के 4 मामलों की अब तक पुष्टि की जा चुकी है।

मलेरिया का 1 मामला व चिकनगुनिया की संख्या 37 तक पहुंच गई है, जबकि स्वाइन फ्लू मरीजों की कुल संख्या 18 है। एंटी मलेरिया विभाग के नोडल ऑफिसर डाक्टर गौरव अग्रवाल की मानें तो जिस व्यक्ति में मलेरिया की पुष्टि हुई है वह बाहरी राज्य (यू.पी) का है।

डा. अग्रवाल की मानें तो जिन मरीजों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है उनमें कोई भी नया केस नहीं है। हैल्थ डायरैक्टर डा. राकेश कुमार कश्यप की मानें तो विभाग द्व्रारा टीम गठित की गई है जो वक्त-वक्त पर जांच कर रही है। सभी मैडिकल ऑफिसर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है कि मामूली लक्षणों को भी हल्के से न लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News