कोरोना वायरस के 4 और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भेजी पुणे

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 12:01 PM (IST)

मोहाली (राणा): सिविल अस्पताल मोहाली से कोरोना वायरस के 4 और संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजी गई है। इसकी रिपोर्ट वीरवार को आएगी। इससे पहले भेजी गई 6 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। वहीं डॉक्टरों की टीमें रोजाना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजरों की जांच में जुटी हुई हैं। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 150 पैसेंजरों की जांच की। 

 

सभी ठीक पाए गए। अभी तक ट्राइसिटी में सबसे ज्यादा संदिग्ध मरीज मोहाली के ही सामने आ रहे हैं। सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा चीन से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है, क्योंकि यह बीमारी इस समय चीन में बड़ी ही तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान किसी भी पैसेंजर को खांसी, जुकाम, बुखार आदि कुछ नहीं था। क्योंकि कोरोना वायरस के ये अहम लक्षण हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News