हीरे के व्यापार में प्रॉफिट का लालच देकर 40 लाख ठगे
punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 12:25 PM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत/मेशी): जीरकपुर पुलिस ने एक औरत सहित चार लोगों के खिलाफ जीरकपुर के एक व्यक्ति के साथ हीरों के व्यापार में पैसे लगाकर प्रोफिट कमाने का लालच देकर चालीस लाख रुपए की ठगी के आरोप में केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी कथित आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पुलिस को दी शिकायत में बख्शीस सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी फ्लैट नंबर 406 एरो होमज गाजीपुर जीरकपुर ने बताया कि साल 2015 में उसके पुराने जानकार रोहित क्वात्रा पुत्र सुरेश क्वात्रा निवासी एडिटर सोसायटी सैक्टर- 50 चंडीगढ़ उसके पिता सुरेश क्वात्रा उसकी बहन सारिका व जीजे नवीन ने बताया कि उनका हीरों का व्यापार है जिसको ओर बढ़ाने के लिए उनको ओर पैसों की जरूरत है।
उसने बताया कि उन्होंने उससे व्यापार में इनवैस्ट करने के लिए 30 लाख रुपए लिए थे। जिस की एवज में उन्होंने उसे हर साल पांच लाख रुपए प्रोफिट देने का वादा किया था। उसने बताया कि जब एक साल गुजरने पर उसने उनसे प्रॉफिट के पांच लाख रुपए मांगे तो उसे अगले साल इकठ्ठा पैसे वापस देने की बात कही गई। उसने आरोप लगाया कि जब उसने समय पूरा होने पर उसने साल 2017 पैसे मांगे तो उन्होंने उसे पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। जब उसने अपने पैसों के लिए उनके घर चक्कर लगाए तो उन्होंने उसे देख लेने की धमकी देनी शुरू कर दीं।
उसकी ओर से मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारी को दी गई जिनकी इन्वैस्टीगेशन के बाद पुलिस ने रोहित क्वात्रा, सुरेश क्वात्रा, सारिका और नवीन कुमार खिलाफ केस रजिस्टर कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। केस के जांच अफसर गुरमेल सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है जिनको जल्द काबू कर लिया जाएगा।