प्रदेश में सरकारी के अलावा 386 निजी अस्पतालों में होगा टीकाकरण: विज

Monday, Mar 01, 2021 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने आज कोविड-19 वैक्सिनेशन के तीसरे चरण की शुरूआत की। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 साल से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोराना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। विज ने आज कहा कि इस चरण के दौरान प्रदेश के सरकारी अस्पतालों तथा आयुष्मान भारत योजना में पैनल पर 386 निजी अस्पतालों में कोरोना का वैक्सिनेशन किया जाएगा।

 

राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा, जबकि उक्त निजी अस्पतालों में मात्र 250 रुपए ही वसूल किए जाएंगे। इसमें 150 रुपए की वैक्सीन चार्ज तथा 100 रुपए अस्पतालों के सॢवस चार्ज शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Ajesh K Dharwal

Advertising