ट्रैफिक सिग्नल्स को मैंटेन करने पर खर्च होंगे 38 लाख

Friday, Jun 15, 2018 - 03:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (विजय): चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल्स को अब ठीक किया जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ट्रैफिक सिग्नल्स की मैंटीनैंस के लिए टैंडर जारी कर दिया गया है। इसके तहत शहर के लगभग 61 ट्रैफिक सिग्नल्स को मैंटेन किया जाएगा। इसके साथ ही 80 ब्लींकर्स और 14 पैलिकेन ट्रैफिक सिग्नल्स भी एक साल के दौरान मैंटेन करने की योजना है। 

 

इसके लिए विभाग ने लगभग 38 लाख रुपए का बजट एस्टीमेट तैयार किया है। ये ट्रैफिक सिग्नल्स शहर के अलग-अलग सैक्टर्स के हैं। मौजूदा समय में शहर में कई ऐसे चौराहे भी हैं जहां ट्रैफिक सिग्नल्स या तो काम नहीं कर रहे हैं या फिर खस्ता हालत में हैं, जिससे हादसे होने का खतरा बना रहता है। 

 

इस बारे में प्रशासन के पास भी कई शिकायतें जा चुकी हैं। यही वजह है कि अब प्रशासन ने इन सभी ट्रैफिक सिग्नल्स को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर ली है। इसके अतिरिक्त स्कूलों और शहर के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस के बाहर लगे पैलिकेन सिग्नल्स भी इस प्रोजैक्ट के तहत मैंटेन किए जाने हैं। 


 

Punjab Kesari

Advertising