... तो फेस्टिवल सीजन में होगी यात्रियों को मुसीबत, रविवार को फ्लाइट नहीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 03:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट के रनवे की अपग्रेडेशन के लिए कई फ्लाइट्स को बंद करने और फ्लाइट्स की उड़ान की समय सारणी में बदलाव करने का फैसला लिया है। जिसके लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 

इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक 25 रविवार को 37 फ्लाइटों का संचालन नहीं होगा। इस कारण ये फ्लाइटें आठ अक्तूबर से 31 मार्च तक पड़ने वाले 25 रविवार को बंद हो रही हैं। 

इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रनवे अपग्रेडेशन के कारण सोमवार से शनिवार  सुबह 7.35 से दोपहर बाद दोपहर बाद 3.35 बजे  फ्लाइटों का संचालन होगा। वहीं रविवार को 37 फ्लाइटों का संचालन नहीं होगा।  

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के  सीईओ सुनील दत्त के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से शेड्यूल को यात्रियों की सुविधा के मुताबिक बनाया गया है। रविवार को रनवे रिपेयर के कारण इसे बंद किया गया है। यह 8 अक्तूबर से 31 मार्च तक पड़ने वाले 25 संडे बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News