कालका-शिमला ट्रैक पर चलेंगी 3 स्पैशल ट्रेन

Thursday, Nov 14, 2019 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): सैलानियों को वर्ल्ड  हैरिटेज सैक्शन की सैर और हसीन वादियों सहित बर्फ से ढकी पहाडिय़ों की सैर करवाने के मकसद से रेलवे ने 3 स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो चॉर्टर्ड प्लेन की तरह व्यक्तिगत सीट की बुकिंग पर आधारित होगी। रेलवे ने आर.ए.-100, सी.टी./14 झरोखा एंड रेल मोटर कार चलाने का फैसला किया है। 

 

उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल की ओर से कालका-शिमला सैक्शन पर व्यक्तिगत आधार और ग्रुप बुकिंग आधार पर चॉर्टर्ड ट्रेन चलाई जाएंगी। अम्बाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि स्पैशल ट्रेनों का संचालन 16  नवम्बर से 15 जनवरी 2020 तक किया जाएगा।

 

ग्रुप सफर फायदेमंद
तीनों स्पैशल ट्रेन सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर तैयार की गई हंै। इसमें आर.ए.-100 में एक साथ 8 व्यक्तियों के बैठने का प्रबंध है। इसी प्रकार सी.टी./14 झरोखा में 8 और रेल मोटर कार में 14/12 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 

pooja verma

Advertising