PGI में कोरोना वायरस के 3 और संदिग्ध मरीज भर्ती, सैंपल भेजे एम्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चंडीगढ़ पी.जी.आई. में कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध मरीज दाखिल हुए हैं। तीनों के सैंपल एम्स, नई दिल्ली में जांच के लिए भेजे गए हैं। वीरवार को इनकी रिपोर्ट पी.जी.आई. के पास पहुंच जाएगी। 

इन मरीजों को पी.जी.आई. के सीडी वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें एक फेज-11, मोहाली का 30 साल का शख्स जिसे हल्की खांसी है और सिंगापुर से लौटा है जबकि दूसरा चंडीगढ़ की 38 साल की महिला है जो बैंकाक से लौटी है। तीसरा 36 साल की महिला है, जो जीरकपुर इलाके की है और उसे भी हल्की खांसी है। 

दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई नैगेटिव :
उधर, मंगलवार को जिन दो मरीजों के सैंपल एम्स भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इनमें एक सैक्टर-20 निवासी 29 वर्षीय युवक और दूसरा सैक्टर-50 निवासी 30 वर्षीय युवक है।

दोनों हाल ही में इंडोनेशिया से लौटे थे। दोनों को पी.जी.आई. के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इससे पहले तक ऐसे कुल पांच संदिग्ध मरीज पी.जी.आई. में आ चुके हैं। हालांकि सभी की रिपोर्ट नैगेटिव ही आई है। अब संदिग्ध मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 8 तक पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News