महिला के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 3 लाख, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 03:48 PM (IST)

पंचकूला(चंदन): फर्जी हस्ताक्षर करके महिला के बैंक अकाऊंट से लाखों रुपए एक व्यक्ति ने निकाल लिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनाकरी अनुसार सैक्टर-7 निवासी संगीता कक्कड़ ने सैक्टर-5 थाना पुलिस में शिकायत दी है कि सैक्टर-8 एक निजी बैंक में अकाऊंट हैं। कुछ समय पहले चैक बुक बैंक से इशू करवाई थी। 18 दिसम्बर 2018 को पासबुक अपडेट करवाने लिए बैंक गई तो पता चला कि अकाऊंट से चैक  द्वारा करीब 3 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं।

 जब इस बारे बैंक अधिकारियोंं से संपर्क किया तो बताया कि राज कुमार कुशवाह नाम के व्यक्ति के बैंक अकाऊंट में पैसे चैक द्वारा ट्रांजैक्शन किए गए हैं। जिस समय यह ट्रांजेक्शन की उस समय उन्होंने 2 चैक जारी किए थे। हैरानी की बात है कि चैक बुक के आखिरी चैक नंबर-35 गायब था। इसके बाद पता चला कि चैक पर जाली हस्ताक्षर कर अकाऊंट से पैसे निकाले गए हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News