मलेरिया से निपटने के लिए 28 टीमें जुटीं

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2016 - 03:17 AM (IST)

 पंचकूला, (संजय): शहरी और रूरल क्षेत्र समेत मलेरिया विभाग ने 28 टीमों को मलेरिया से निपटने के लिए काम में लगाया हुआ है और यह टीमें जगह-जगह पर जाकर फॉङ्क्षगग करवाने में जुटी हैं, वहीं लोगों के घरों और सरकारी कार्यालयों कूलरों में मच्छर के लारवा को जानने में भी जुटी हैं।

इसके साथ ही कालका से पहला मलेरिया का केस भी कन्फर्म हो चुका है और मलेरिया विभाग ने कालका से आए इस केस वाले क्षेत्र में फॉगिंग करवाई है और इसके साथ ही सामान्य अस्पताल पंचकूला में और भी केस आए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट सोमवार तक आ जाएगी। वहीं पिंजौर के एक निजी अस्पताल में भी 5 मलेरिया केस की बात सामने आई है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News